देहरादून पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर पर कहते हुए कहा कि राम मंदिर तो कोर्ट की कृपा से बन गया है वो सत्ता में रहने वालों ने नही बल्कि कोर्ट ने बनाया है लेकिन राम राज्य कहाँ है आज हालात इस कदर हो चले हैं कि दूर दूर तक राम राज्य नही दिख रहा उन्होंने सीधे तौर पर सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि आज 1 वर्ष में 1 लाख बहन बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है 10 करोड युवा आज बेरोजगार हैं 3 लाख किसानों ने आत्महत्या की है प्रवीण तोगड़िया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारा यह अभियान 1984 से राम मंदिर और रामराज्य के लिए था अयोध्या में राम मंदिर बने और भारत मे रामराज्य आये लेकिन आज ऐसा कुछ नही दिखता