रुद्रप्रयाग के ग्रामसभा नरकोटा में बादल फ़टने की खबर प्राप्त होते ही जिलाधिकारी के निर्देशन में राजस्व, पुलिस व आपदा प्रबन्धन विभाग के अधिकारी रेस्क्यू हेतु मौके पर पहुँचे। जिलाधिकारी ने कहा कि आधिकारिक जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
बादल फटने से नरकोटा में एक बाइक के मलबे में फसी हुई है। साथ ही सम्राट होटल के समीप मलबे की चपेट एक मैक्स वाहन UK07R7318 आ गया था, जिसमें वाहन चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे, जिनको प्राथमिक रेस्पांडर ( स्थानीय लोगों) की मदद से कुशलतापूर्वक सुरक्षित निकाल लिया गया है तथा वाहन मलबे के साथ बहकर नदी किनारे चला गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे खोलने/यातायात सुचारू किए जाने हेतु जेसीबी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग वृजेश तिवारी , पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल, आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं।