सहारनपुर रात्रि करीब 11:20 बजे मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि सकलापुरी रोड पर बाग में कुछ बदमाश भारी मात्रा में असलहो के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम,थाना मंडी पुलिस एवं अभिसूचना विंग की टीम द्वारा सकलापुरी रोड पर बाग की घेराबंदी की गई,जिसमें बदमाशों द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी।

आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश आबाद पुत्र लकमीरा निवासी ग्राम दतौली मुगल थाना फतेहपुर सहारनपुर पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार हुआ,एवं अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस पार्टी के उपनिरीक्षक सुनील कुमार एवं आरक्षी कुणाल मलिक भी घायल हुए हैं तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम रजनीश उपाध्याय एवं उप निरीक्षक जर्रार हुसैन की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल सहारनपुर लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया। फरार बदमाशों की तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है।उक्त प्रकरण के संबंध में थाना मंडी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक बदमाश 50000 रुपये का इनामी था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *