किच्छा से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला और धरने पर बैठ गए इतना ही नहीं विधायक राजीव शुक्ला ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 1 हफ्ते के अंदर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और दोषियों पर एक्शन ना लेने पर मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी।
दरअसल यह पूरा मामला एक युवती का है जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था और उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई। जिससे नाराज होकर विधायक अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए।
आपको बता दें रुद्रपुर जिला अस्पताल में आज बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने धरना देते हुए आरोप लगाया कि उनकी विधानसभा में रहने वाली पार्वती नाम की युवती को इलाज ना मिलने से उसकी मौत हो गई। विधायक ने आरोप लगाए कि किच्छा के भंगा क्षेत्र की रहने वाली पार्वती कि अचानक प्लेटलेट्स कम हो जाने के कारण जब उसे किच्छा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया तो वहां से उनको रुद्रपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया यहां तक कि हल्द्वानी जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिली और बड़ी मुश्किल से वह हल्द्वानी पहुंची जहां उसे भर्ती नहीं किया गया और इस दौरान उसकी मौत हो गई।
फिर वह किच्छा के सरकारी अस्पताल लौटी और लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई विधायक ने आरोप लगाया कि अगर युवती को सही इलाज मिल रहा होता तो आज वह जिंदा होती एंबुलेंस होते हुए मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई जा रहे हैं विधायक शुक्ला अस्पताल प्रबंधन के इस रवैया से नाराज हैं और उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।
विधायक शुक्ला ने डीएम को साफ शब्दों में बताया कि अगर 1 हफ्ते के अंदर लापरवाह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह खुद मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना देंगे।