उत्तराखण्ड शासन ने प्रदेश में दो आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी के जिम्मेदारियों में एक बार फिर फेरबदल किया है। इस सूची में आईएस नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव ऊर्जा एवं निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। हाल ही में उन्हें जिलाधिकारी अल्मोड़ा से स्थानातरित कर अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) तथा महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। अब उन्हें अपर सचिव ऊर्जा एवं निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं आईएएस आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव संस्कृति तथा महानिदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तराखण्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास अपर सचिव नागरिक उड्डयन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी UCADA तथा प्रबन्ध निदेशक गढवाल मण्डल विकास निगम की जिम्मेदारी भी है। पीसीएस देव कृष्ण तिवारी से अपर सचिव संस्कृति तथा महानिदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तराखण्ड का कार्यभार हटाया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed