मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय देहरादून में राज्य वन्यजीव बोर्ड की 15वी बैठक हुई। बैठक में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत भी उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बैठक समापन के बाद बताया कि बैठक में राज्य के विकास पर चर्चा की गई जिसमें रेलवे लाईन बिछाने, मोटर मार्ग, पेयजल योजना के कार्यों के विस्तार पर चर्चा की गई.
वन मंत्री ने बताया कि नेशनल वाईल्ड लाईफ बोर्ड के सभी प्रस्तावों को राज्य वन्यजीव बोर्ड ने मंजूरी दी है.मंत्री ने बताया कि इस वर्ष राज्य में 10 प्रतिशत हाथियों की संख्या बढ़कर अब दो हजार 26 हो गई है.जबकि टाईगर की संख्या में भी वृद्धि हुई है.इसके साथ ही राज्य में खेती को बंदरों से होने वाले नुकसान को देखते हुए बैठक में बंदरों को मारने का प्रस्ताव पास हुआ अब ये प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा